बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार ने एक वृद्ध को रौंद दिया। चिकित्सकों के मृत घोषित करने पर परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव ले गए। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद निवासी अनवार (70 वर्ष) शनिवार को रिश्तेदारी में कहीं गए थे। बताया गया कि सुबह करीब 11 बजे वह देहात कोतवाली क्षेत्र में भाटगढ़ी चौराहे पर किसी वाहन के इंतजार में खड़े हुए थे। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...