लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- गोला कस्ता रोड पर मंगलवार की रात पैदल घर आ रहे युवक की अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से मौत हो गयी। नीमगांव थाना के ग्राम मदरपुर निवासी 45 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र रामभजन मंगलवार की रात किसी काम से रोड पर गया था, जहां से वापस आते समय अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया। बाइक चालक मय बाइक भाग निकला। जिसे परिजन गोला के एक निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अलोक धीमान ने बताया उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...