कटिहार, नवम्बर 4 -- मनिहारी, निज संवाददाता सोमवार को लालबाग से कालीगंज पीएमजीएसवाई सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात बाइक की चपेट में आने से 40 वर्षीय ऋषिदेव राय की मौत हो गई। मृतक मनोहरपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात के निवासी थे। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि ललन यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। वहीं, थानाध्यक्ष पंकज आनंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...