मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशहां मोड़ पर रोडवेज बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल मजदूर की पत्नी ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बस कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। कुशहां गाँव निवासी 30 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद को बीते 19 दिसम्बर की शाम छह बजे मिर्जापुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया था। बस के चक्के में साइकिल फंस जाने से एक किमी दूर घसीटती चली गई थी। चालक मोहनपुर गाँव के पास अंधेरे में बस खड़ी कर भाग निकला था। बस में सवार यात्री अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हुए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घायल का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल की पत्नी लक्ष्मीना की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के विरुद्...