देवघर, दिसम्बर 29 -- नगर थाना क्षेत्र के मत्स्य कार्यालय के समीप रविवार देर शाम को अज्ञात बदमाश ने एक श्रद्धालु का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया । पीड़ित बंगाल के हुसैना बाद निवासी दीपांकर अग्रवाल हैं। उन्होंने बताया कि वह देर शाम को चौक की ओर पैदल जा रहे थे और इसी दौरान फोन में बात कर रहे थे। इसी समय एक स्कूटी पर सवार एक अज्ञात बदमाश तेजी से आया और झपट्टामार कर उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। दीपांकर अग्रवाल ने बताया कि फोन में न केवल फोन पे एप की जानकारी थी, बल्कि अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी रखे हुए थे, जिनका गलत इस्तेमाल होने का डर है। घटना के तुरंत बाद पीड़ित थाने पहुंचे और मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...