अयोध्या, अक्टूबर 8 -- तारुन, संवाददाता। मंगलवार को देर शाम बाइक सवार अज्ञात युवकों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। गम्भीर अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिये सीएचसी तारुन ले जाया गया। घटना की सूचना पर तारुन पुलिस अस्पताल पहुंच गई। घटना का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। बताया गया कि हैदरगंज निवासी मयंक प्रताप सिंह 23 वर्ष अपने एक साथी के साथ बाइक से हैदरगंज तारुन मार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर फरार हो गये। बताया गया कि घायल युवक मयंक को उसका साथी अपनी बाइक से ही इलाज के लिये तारुन सीएचसी लेकर पहुंचा। सीएचसी पहुंचते ही घटना की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तारुन पुलिस को दी गई। सूचना पर तारून थाना प्रभारी निरीक्षक सन्दीप त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंच गये। इसी ...