लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय, हि प्र। सदर प्रखंड के अमहरा गांव के पश्चिमी भाग से शुक्रवार देर शाम अज्ञात नवजात का शव बरामद होने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर अमहरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। शनिवार को इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने बताया कि अज्ञात नवजात बच्ची का उम्र लगभग तीन से चार माह है। संभवत लिंग जांच के बाद या समय के पूर्व बीमारी के कारण गर्भपात के दौरान नवजात की मौत हुई होगी। ज्ञात हो अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर में बेटे की चाह में लिंग जांच करने के बाद कोख में बेटी की पुष्टि के बाद परिवार की सहमति या असहमति से गर्भपात का सहारा लेकर कोख में ही बेटी का हत्या किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...