रुद्रपुर, जुलाई 8 -- सितारगंज। पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिपाल पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम उतरसिया महौलिया, बहेड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पिता 5 जून को मखबारा फार्म, सितारगंज से लीची के बाग से लीची तोड़ कर आ रहे थे। अज्ञात डम्पर चालक ने मखबारा फार्म में हाईवे पर उसके पिता को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...