सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खजुरा में नौ माह पूर्व ट्रैक्टर से कुचल कर हुई ग्रामीण की मौत के मामले में अनपरा पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक की पत्नी खजुरा निवासी 40 वर्षीय कमला देवी ने न्यायालय में गुहार लगायी थी कि उसके पति रामप्यारे खैरवार गत 23 फरवरी को मजदूरी करने के लिये सायकिल से अनपरा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी सायकिल बहदस्थान ग्राम लोझरा डोडिया चौराहे के पास खराब हो गयी। वे सायकिल को वही खडा कर अनपरा जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगे। उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया। ट्रैक्टर रुकने पर रामप्यारे वाहन के पास पहुंचे तभी चालक ने ट्रैक्टर को लापरवाही पूर्वक तीव्र गति से चला दिया जिससे रामप्यारे के उपर ट्रैक्टर के आगे का बड़...