साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- तीनपहाड़। रामपुरा लालबन सड़क पर तीनपहाड़ नीचे टोला के राजेश भगत(45) की बीते शनिवार की शाम को घर लौटते समय अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने मौत हो गयी थी । हादसे के बाद अज्ञात ट्रैक्टर मौके से भाग निकला था। इस मामले में मृतक राजेश भगत की पत्नी कुंती देवी(35) ने ट्रैक्टर मालिक और उसके चालक पर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर मालिक और चालक पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...