लखीसराय, मई 3 -- लखीसराय, हि.प्र.। किऊल रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार को अज्ञात ट्रेन से गिर वृद्ध यात्री के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। जिसे रेल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। आधार कार्ड व अन्य कागजात से पीड़ित की पहचान झारखंड के दुमका जिला के कोरमा निवासी 60 वर्षीय सुरेश राउत के रूप में हुई है। फिलहाल पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। रेल पुलिस परिजन को घटना की जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...