काशीपुर, नवम्बर 28 -- काशीपुर। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर ग्राम निवासी तौफीक पुत्र नन्हू ने पुलिस को दी तहरीर में कि 26 नवंबर की शाम उसका भाई दानिश अपने दोस्त अहसान के साथ बाइक से वापस घर आ रहा था। इस रास्ते में एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौत हो गई। जबकि एहसान बाल बाल बच गया। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...