मिर्जापुर, अगस्त 18 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में रविवार शाम को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद मृत बाइक चालक के पिता ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउनकला गांव निवासी मृत बाइक सवार रजनीश कुमार साकेत के पिता रघुनंदन साकेत ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि पुत्र रजनीश गांव निवासी बबलू कोल के साथ निजी कार्य से ड्रमंडगंज गया था। रविवार शाम को घर वापस लौटते समय भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में पहुंचा तो लापरवाही पूर्वक तेज गति से ट्रक चलाते हुए अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बेटा और गांव निवासी युवक...