मेरठ, नवम्बर 19 -- खरखौदा। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर नालपुर स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज के सामने सोमवार रात हुए सड़क हादसे में मरी महिला के दामाद ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार रात मानपुरी सरधना निवासी उम्मेद अपनी नवविवाहिता बेटी प्राची की ससुराल माकड़ी थाना स्याना, बुलंदशहर से पिकअप से रिश्तेदारों को साथ लेकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप नालपुर स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंची तो सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को बचाने के चक्कर में पीछे से आए अज्ञात ट्रक चालक ने पिकअप में टक्कर मार दी थी। इससे पिकअप सड़क किनारे पलट गई और उसमें सवार सभी लोग दबकर घायल हो गए ‌थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय सुरेश पत्नी बबलू को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस...