काशीपुर, नवम्बर 17 -- काशीपुर। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा भर रहे चार लोगों के घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया है। ग्राम पीलकपुर गुमानी निवासी अमर अली पुत्र अफसर अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 नवंबर को उसके चचेरा भाई निसार अहमद, उनके साथी इरफान हुसैन, रहीश अहमद, पिंटू कुमार निवासी ग्राम पीलकपुर गुमानी ट्रैक्टर ट्रॉली से मजदूरी पर अलीगंज काशीपुर मार्ग पर पशुओं के लिए भूसा भर रहे थे। इसी बीच एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। सभी घायलों का इलाज इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...