हाजीपुर, नवम्बर 24 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना के चांद सराय पंचायत के विष्णु पट्टी गांव स्थित एक दरवाजे से देर रात्रि एक स्कॉर्पियो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर गायब कर दी गई। इस मामले में विष्णु पट्टी निवासी सीमा देवी ने अज्ञात चोर के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते 21 नवंबर की रात्रि करीब 12 बजे वह अपने पति के साथ अपनी स्कॉर्पियो चालक चांद सराय निवासी रंजीत कुमार के साथ अपने मायके से अपने ससुराल स्थित घर आई थी। रात्रि करीब 12 बजे स्कॉर्पियो को दरवाजे पर खड़ा कर दिया गया तथा वह पति-पत्नी घर में सो गए। सुबह करीब 4 बजे जब उनके पति का नींद खुल तो देखा कि उनकी स्कॉर्पियो दरवाजे पर नहीं है। वे अपने स्तर से काफी खोजबीन किया,लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बताया गया है कि उनकी गाड़ी में एक छोटा बैग भी रखा था...