ललितपुर, दिसम्बर 21 -- ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती गांधीनगर निवासी आलोक जैन पत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र जैन ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 19 दिसंबर शाम करीब सात बजे वह घर से अपनी मोटरसाइकिल को लेकर अपने दूसरे मकान मोहल्ला चांदमारी वसुंधरा कॉलोनी में गया हुआ था। जब वह घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर लॉक करके अपना काम निपटाना के लिए घर के अंदर चला गया और करीब दो घंटे बाद जब घर के बाहर निकाला, तो उसकी मोटरसाइकिल उस स्थान पर नहीं मिली, जहां उसने खड़ी की थी। इस दौरान उसने अपनी मोटरसाइकिल को सभी जगह ढूंढा, आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसकी बाइक के बारे में कुछ पता नहीं चला। इससे उसे अनुमान हुआ कि अज्ञात बाइक चोर उसकी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे लेकर रफू चक्कर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...