हाजीपुर, अगस्त 19 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के यूसूफपुर गांव के रतन कुमार ने घर में घुसकर मोबाइल एवं पैसा चोरी के मामले में लालगंज थाना पर आवेदन दिया हैं। आवेदन देते हुए यह बताया कि 17 अगस्त की देर रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। तभी किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर में रखे मोबाइल एवं सात हजार रुपए की चोरी कर लिया गया। जब वह सुबह उठा तो देखा कि घर से मोबाइल और पैसा गायब था। जिसके बाद लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...