औरंगाबाद, जून 3 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अंकोढ़ा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक युवक की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पीड़ित की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे संजीव ने अपनी क्लासिक 350 सीसी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पटेल नगर स्थित कुंती भवन के पास अपने मकान के सामने खड़ी की थी और वह घर के अंदर चला गया। कुछ समय बाद जब वह बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है। आस-पास काफी खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चल सका। बताया गया है कि मोटरसाइकिल में चाबी भी लगी हुई थी जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...