अयोध्या, अक्टूबर 10 -- तारुन। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत यादवपुर मजरे नाउँ का पूरा में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित राम सिंगार यादव का आरोप है कि वह दिल्ली में नौकरी करता है। बीते 5/6 की रात अज्ञात चोर मकान के छत के सहारे घर के अंदर घुसकर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे लाखो रुपये के जेवरात चुरा ले गये। घर पर रह रही पत्नी बच्चे व मां सुबह उठी तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...