संभल, दिसम्बर 7 -- कोतवाली के ग्राम बर्रर्ई में शुक्रवार की रात चोरों ने पांच घरों में ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली थी। एक ग्रामीण ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । गांव बर्रई निवासी धर्मेन्द्र पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम बर्रई ने बताया कि 5 -6 दिसंबर की रात में अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोलकर चोरी कर ली। जिसमें रोहित पुत्र नेतराम, लाला राम पुत्र रामकुमार,प्रेमसिंह पुत्र श्रीराम,महीपाल पुत्र रामबहादुर के घरो में से ताला तोडकर लाखों की चोरी कर ली गई। इससे गांव में भय माहौल है। धर्मेंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...