बस्ती, सितम्बर 3 -- हर्रैया। कस्बा के पशु चिकित्सालय के सामने सोमवार की रात नौ बजे हाईवे पर एक स्कार्पियो को पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर कुंवर गांव निवासी नीरज सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार को उनकी गाड़ी चालक रामप्रकाश साथ बस्ती से परशुरामपुर जा रहे थे कि पीछे से एक अन्य गाड़ी चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। गाड़ी में रखा दस पेटी बीयर और 30 पेटी अंग्रेजी शराब नष्ट हो गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ केस पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...