मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 31 -- थाना क्षेत्र के ग्राम झबरपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले गांव भोजाहेड़ी निवासी सावन व सूरज बाइक पर सवार होकर पुरकाजी आ रहे थे। झबरपुर मोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी थी। जिसमें सावन व सूरज घायल हो गए थे। जिनका उपचार चला हुआ है। घायल सूरज के चाचा बालेन्दर ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...