मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- गंगनहर पटरी पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र वेद सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमें बताया कि उसका भाई शिव कुमार गुरुवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर पुरकाजी से अपने गांव लौट रहा था। कम्हेड़ा- नगला गंगनहर पटरी के बीच अज्ञात कार ने उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे उसका भाई गंभीर घायल हो गया था। जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में शनिवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...