देवरिया, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज की है। क्षेत्र के श्रीनगर कोल्हुआ गांव के रहने वाले जयप्रकाश पासवान पुत्र छांगर पासवान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 20 नवम्बर को उनके पुत्र नीरज पासवान अपने मामा रुद्रपुर नगर के मल्लह टोली वार्ड के रहने वाले आकाश पासवान पुत्र नेबूलाल पासवान के साथ अपनी बाइक से कुशीनगर जनपद के हाटा जा रहे थे। इसी बीच रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर रैश्री मोड़ के गौरीबाजार की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे नीरज औेर आकाश दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। जिसमें नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...