मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी व जीवधारा रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या- 162/28-30 के समीप बुधवार को एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। शाम करीब 18:27 बजे सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ है। सूचना पर निरीक्षक प्रभारी बापूधाम मोतिहारी के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद व एएसआई राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि व्यक्ति का शव डीएन लाइन के बीच किलोमीटर संख्या- 162/28 -30 पर रेललाइन के बीच में पड़ा है। पीडब्ल्यूआई मोतिहारी के स्टाफ रंजीत पासवान व अजय ठाकुर के द्वारा शव को रेललाइन से रात करीब 8:37 बजे हटाकर लाइन को क्लियर किया गया। इसके पश्चात छतौनी थाना से पीएसआई अमित राज दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव की तलाशी ली। उसके पास से कोई यात्रा टिकट नहीं मिला। शव की पहचान नहीं हो पाय...