रुद्रपुर, जुलाई 5 -- सितारगंज। सिडकुल क्षेत्र में अज्ञात का शव बरामद हुआ है। शनिवार की सुबह करीब प्रातः 09:30 बजे सिडकुल सितारगंज क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुची। पुलिस ने नाली में पड़े अज्ञात शव को कब्जे में लिया है। शिनाख्त के लिए आसपास एवं स्थानीय लोगों से जानकारी की गई। परंतु उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त तक नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शिनाख्त किए जाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...