हल्द्वानी, जुलाई 22 -- रामनगर। पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में अज्ञात कार चालक ने खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ढकिला कला काशीपुर निवासी रामकुमार पुत्र स्वराज सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 17 जुलाई को वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर से अपनी चाची के साथ रामनगर होते हुए हल्द्वानी जा रहे थे। इसी दौरान नए पुल से पहले टैक्सी स्टैंड के पास उनकी बाइक के आगे चल रही कार संख्या यूपी 14 एफडी 2171 के चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर ड्राइवर साइड वाला दरवाजा खोल दिया। हादसे में वह और चाची बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी चालक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...