सोनभद्र, मार्च 11 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बाड़ी में मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात कार के धक्के से बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस के सहयोग से घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र मधुपुर के गडईगढ़ निवासी 38 वर्षीय अरविंद पुत्र हरिनारायण एक बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी हैं। वे मंगलवार को रावर्टसगंज से डाला बाजार आ रहे थे। वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर बाड़ी में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...