गिरडीह, अगस्त 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह-सोनापहाड़ी मेन रोड पर शुक्रवार सुबह हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम विश्वनाथ महतो 53 साल है। बगोदर पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने बताया कि विश्वनाथ महतो अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान अज्ञात कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने प्राथमिक इलाज के लिए उसे डुमरी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वहां से शव को बगोदर लाया गया और पोस्टमार्टम कराया गया। उन्हों...