हाजीपुर, नवम्बर 15 -- भगवानपुर । सं.सू. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थानान्तर्गत तेलिया सराय पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन के ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक इंद्रजीत कुमार पिता स्व. देवेंद्र राय तेलिया सराय निवासी बताया गया है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप एनएच-22 जामकर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मणीभूषण कुमार अपने दलबल के साथ लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर के पास ही सड़क पार कर रहा था इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार से हाजीपुर की ओर जा रहे अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध में लोग आक्रोशित हो गए और एनएच-22 जाम कर दिया। समाचार प्रेषण तक पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शव को ...