लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- ओयल। क्षेत्र के ग्राम बनिका में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार घरों में रह रहे सात परिवारों की गृहस्थी जल कर खाक हो गई। घटना के समय सभी पुरुष खतों में काम करने गए थे, घर पर महिलाएं व बच्चे थी। जब तक कोई कुछ करता आग ने विकराल रुपए धारण कर चार घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्राम बनिका निवासी ज्ञानू राज पुत्र पुन्नी ने बताया कि उसके घर में पुन्नी पुत्र गेंदन, बाबी शर्मा सहित तीन परिवार रहते हैं। वह और परिजन गांव के बाहर खेतों की ओर गए थे। शाम करीब पांच बजे अचानक घर में आग लगने की जानकारी मिली, जब तक वह घर पहुंचते, तब तक आाग से उसके घर को पूरी तरह से जला दिया था। छप्पर के नीचे रखी बाइक टीवीएस स्पोर्ट, एक साइकिल, चारपाई, तखत, कपड़े, बिस्तर, अनाज सहित भतीजी की शादी की तैयारी के लिए बड़े बक्से में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए,...