बलरामपुर, मई 24 -- महाराजगंज तराई, संवाददाता। अज्ञात कारणों से लगी आग में एक छप्पर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े आदि गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गए। ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर ने घटना की जानकारी राजस्व निरीक्षक को दी है। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कनहरा में शनिवार सुबह 9 बजे के करीब मेवालाल के फूस घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। उस समय अधिकांश किसान अपने खेत में किसानी का काम कर रहे थे। इसी बीच किसानों ने देखा कि तेज हवाओं के साथ मेवालाल के घर में आग की पलटें उठ रही हैं। आग लगा देख सभी किसान वहां से दौड़ पड़े। लोगों ने पंपिंग सेट चलाकर लगभग आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। क्षेत्रीय लेख...