सुल्तानपुर, दिसम्बर 19 -- करौंदीकला। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांगर खुर्द में शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से नरेंद्र गौतम का आवासीय छप्पर जल गया। आग की चपेट में आने से छपपर में रखा सामान भी जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। प्रधान प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा ने घटना की जानकारी लेखपाल फुलगेंन को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...