गंगापार, मई 1 -- गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाएं बढ़ी हैं। कठौली गांव के उमाशंकर गौतम उर्फ रज्जू के भूसे में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दो बीघा गेहूं की मड़ाई कर रखा भूसा पूरी तरह जल गया। घटना की जानकारी जैसे ही किसान उमाशंकर को हुई वह खेत में जल रहे भूसे की आग बुझाने पहुंच गए, लेकिन उनके पहुंचने तक भूसा जलकर राख हो चुका था। भूसा जल जाने से किसान चिंतित है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...