गोरखपुर, अप्रैल 8 -- सेंवई बाजार,हिन्दुस्तान संवाद बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा में मंगलवार की शाम एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से 50 हजार से अधिक रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में रखा गैस सिलेण्डर ब्लास्ट होते ही अफरातफरी मच गई। दुकान बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, बेलीपार थाना के बांसगांव-कुसमौल मार्ग पर डीएन पब्लिक स्कूल के सामने बागीचे में एक चाय की दुकान है। जहां पर शाम के समय दारू पीने वालों का जमावड़ा होता था। लोगों का कहना है कि नजदीक में बिक रहे शराब की दुकान से लोग शराब लाकर यहीं बैठकर पीते हैं। मंगलवार की शाम अचानक दुकान से लपटें निकलने लगीं। लोग कुछ समझ पाते तबतक गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...