बस्ती, नवम्बर 10 -- साऊंघाट। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गंधरिया गजराज गांव के उत्तर सिवान में रविवार को अज्ञात कारणों से धान के खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे दो बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 के आरक्षियों ने मौके की जांच कर थानाध्यक्ष को अवगत कराया। गंधरिया गजराज गांव निवासी सुभाष राव के धान की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से दो बीघा फसल जलकर राख हो गया। खेत मालिक सुभाष राव ने बताया कि कुछ लोग अपने खेत में पुआल जला रहे थे। आग की लपटों से मेरे खेत के धान की फसल में भी आग ने पकड़ लिया, जिससे धान की फसल जलकर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...