संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर। बेलहर थाना क्षेत्र के भेलाखर खुर्द गांव की रहने वाली एक किशोरी ने सोमवार की देर शाम घर में आत्महत्या कर ली। प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसओ रजनीश राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस फोरेसिंक टीम के पहुंचने की प्रतीक्षा में है। एसओ रजनीश राय ने बताया कि भेलाखर खुर्द गांव निवासी करीब 16-17 वर्षीय प्रिया पुत्री राधेश्याम ने कमरे में फांसी लगा लिया। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। शाम करीब साढ़े आठ बजे प्रधान ने घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फोरेसिंक टीम के पहुंचने के बाद ही कमरे को खोला जाएगा और जांच पड़ताल की जाएगी। वैसे किशोरी के आत्महत्या करने की वजह अभी परिजन नहीं बता पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...