हमीरपुर, नवम्बर 25 -- कुरारा, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते सूने घर में 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कुरारा थानाक्षेत्र के ग्राम पारा में मंगलवार शाम करीब 5 बजे के बाद सुने घर में 20 वर्षीय आरती पुत्री रामभरोसे ने कच्चे मकान में साड़ी के सहारे छप्पर की धन्नी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पिता कहीं बाहर गए थे। जबकि उसकी मां खेतों में काम करने गई थी। मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी। इसके दो भाई भी शादी के बाद से अलग रहते हैं। ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि मृतक आरती अपने माँ-पिता के साथ गांव के बाहर कच्चे मकान में रहती थी। मृतका की शादी भी सहुरापुर गांव में तय हो गई थी। जल्द ही उसकी भी शादी होनी थी। पर...