काशीपुर, नवम्बर 28 -- काशीपुर, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार को मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पश्चिम बंगाल बंचु कामारी बैरीगुड़ी अलीपुर दुआर जलपाईगुड़ी निवासी 50 वर्षीय भानु चंद्र डे पुत्र मनोज मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में मजदूरी करता था। वहीं अपने साथी मिथुन के साथ मिल के क्वार्टर में रहता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह ड्यूटी नहीं गया था। जबकि मिथुन ड्यूटी गया था। रात दस बजे मिथुन ड्यूटी से वापस क्वार्टर पर पहुंचा। काफी आवाज लगाने के बाद जब भानु के दरवाजा नहीं खोलने पर उसने तब उसने खिड़की से झांक कर देखा। जहां भानु दीवार में लगी खूंटी से प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची सूर्या पुलिस ने दरव...