गोड्डा, जून 13 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ईसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य विति रात अज्ञात अपराधियों द्वारा ललमटिया बोआरीजोर मुख्य सड़क स्थित बाबूपुर गांव के समीप ट्रक संख्या जेएच 04 एसी 8272 हाइवा वाहन को रोक कर आग लगा दी जिससे ट्रक घू घू कर जलने लगा। बताया जाता है कि ट्रक गिट्टी लेने के लिए महागामा से बरहरवा तीन पहाड़ की ओर जा रही थी जहां बाबुपुर गांव के पास मुख्य रास्ते पर लकड़ी रखकर सडक मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया था जहां ट्रक चालक उक्त जगह पर ट्रक तड़पा कर भागना चाहा लेकिन भागने में सफल नहीं रहा जहां एक दर्जन अपराधियों द्वारा ट्रक को घेर लिया जहां ट्रक चालक : गाड़ी छोड़कर फरार हो गया और फिर ललमटिया थाना पुलिस की गस्ती गाड़ी के पास किसी तरह चालक पहुंचा जहां पुलिस ने ट्रक चालक की बात को सुनकर...