देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने और अज्ञात अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, पुराने मामलों के अज्ञात अपराधियों की पहचान करना और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना है। कुंडा थाना पुलिस ने हाल के दिनों में हुई चोरी, लूट, छिनतई तथा साइबर ठगी जैसे मामलों की तह तक जाने के लिए नए सिरे से जांच शुरू की है। कई पुराने केसों में अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी थी, जिन्हें चिन्हित करने के लिए स्थानीय स्तर पर गुप्त सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। विशेष अभियान के तहत संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है और अपर...