फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर की अज्जी कॉलोनी से 26 वर्षीय युवक जावेद पिछले छह दिनों से लापता है। उसने परिजनों को फोन कर बताया था कि कुछ लोगों ने अलीगढ़ में उसे कमरे में बंद कर रखा है। इसके बाद से उसका फोन बंद है। अज्जी कॉलोनी निवासी मुस्तफा ने पुलिस को बताया कि उसका भाई जावेद काम की तलाश में घर से निकला था और 12 सितंबर से लापता है। जावेद के दो छोटे बच्चे हैं। मुस्तफा ने कहा कि बुधवार को जावेद ने अपने भतीजे को फोन कर बताया था कि कुछ लोगों ने उसे अगवा कर कमरे में बंद कर दिया है। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक का पता लगाने के लिए सभी संभावित जगहों पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...