फतेहपुर, जनवरी 11 -- विजयीपुर। किशनपुर के नागा बाबा मैदान में केपीएल-7 में दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला बांदा की अदरी और खखरेरु के बीच हुआ। खखरेरु टीम खराब शुरुआत से टीम महज 61 रन पर ढ़ेर हो गई। बांदा की टीम ने आसान लक्ष्य को आठ विकेट से जीत लिया। मुकाबला में बांदा के गेंदबाज हैदर छह विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच बने। दूसरा मुकाबला बांदा का कौशांबी की अजुहा टीम से हुआ। बांदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर ही खेल सकी और 80 में आलआउट हो गई। आखिर में अजुहा ने तीन विकेट से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। टीम की ओर से चार विकेट लेने वाले गेंदबाज अचल मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...