लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- लखीमपुर, संवाददाता। रॉयल फूड्स डिग्री कॉलेज मैदान पर खेले गए स्व. एडवोकेट अजीज सिद्दीकी मेमोरियल लखीमपुर जूनियर प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच में ओम साइकिल स्टोर टीम व अजीस्था ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया। इसमें ओम साइकिल स्टोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अजीस्था ड्रीम इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 166 रन बनाए। सर्वाधिक रन कुमार विशेष ने 48, यशवीर सिंह में 44 रन व तेजस राठौर ने 19 बनाए। ओम साइकिल स्टोर की ओर से बालिंग करते हुए क्षितिज गुप्ता ने तीन विकेट, ग्रंथ अग्रवाल व ओम गुप्ता ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में बैटिंग करते हुए ओम साइकिल स्टोर टीम 18.1 ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें ओम गुप्ता ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। अजीस्था ड्रीम इलेवन की ओर से अंश वर्मा ने तीन विकेट हासिल कि...