चतरा, अगस्त 20 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। राजद नेत्री व सामाजिक कार्यकत्र्ता अजीजी रौशन आरा को राष्ट्रीय जनता दल का जिला सचिव बनाया गया। राजद की जिला सचिव बनने पर राज्य के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव सत्यानंद भोक्ता ने मुबारकबाद दी है। मंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि रौशन आरा एक संघर्षशील एवं जुझारू महिला हैं, जिसका लाभ राजद को मिलेगा। बधाई देने वालों में राजद नेता मौलाना अतीक मंसूरी, सैय्यद खालिद अकील, प्रतापपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ख़ेदू यादव, सिमरिया प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू आलम, दारुल उलूम फ़ैजाने ग़रीब नवाज़, प्रतापपुर के सचिव खुर्शीद अहमद , राजद नेता मैराजुद्दीन अंसारी, विष्णुदेव अंगार, कबीर अंसारी, फैय्याज आलम, मंज़ूर आलम, ज़मीर खान, उमर रज़ा करीम वगैरह शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...