नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को पिंपरी चिंचवाड़ में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के बीच गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने इसे पारिवारिक एकता का क्षण बताया। पवार पिंपरी-चिंचवाड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने इस बात की घोषणा की। अजित पवार ने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देते समय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गुट ने पिंपरी-चिंचवड़ में एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस वजह से, परिवार एक बार फिर एक साथ आएगा। सीट बंटवारे पर घोषणा बाकी इसके अलावा उन्होंने कहा कि गठबंधन की घोषणा के बाद लोगों के मन में सवाल रहेंगे, ...