सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। मानपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलवबहादुरपुर में मंगलवार को इमामबाड़े से ताबूत और अलम का जुलूस निकाला गया। जो अपने तय रास्तों से होता हुआ कोर्ट बाग कर्बला पहुंचा। जुलूस में या हुसैन की सदाएं बुलंद होती रहीं। वहीं आकिल चैधरी, अली हैदर ने नौहेखानी की और अजादारों ने मातम किया। अलविदाई नौहे पढ़कर सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया। जुलूस में प्रमुख रूप से अली आदिल चैधरी, अजहर चैधरी, हसन मियां, नवाब अली, अफरोज, मेराज चैधरी, फरमान, समरान, इरफान, मोहम्मद नवाब, मुन्ना आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...