आरा, फरवरी 16 -- आरा। खेलेगा भोजपुर तो खिलेगा बिहार मुहिम के तहत बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर निवासी भाजपा नेता सह उद्योगपति अजय सिंह ने रविवार को एक दर्जन से अधिक युवाओं के बीच खेल का सामान और स्पोर्ट्स किट का वितरण किया। अपने पिता स्व. रामाधार सिंह की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को खेल का सामान दे प्रोत्साहित किया। पिता की 12वीं पुण्यतिथि पर हवन पूजन भी हुआ। उन्होंने अलग-अलग गांव के युवाओं के बीच खेल का सामान और किट बांटा। इस दौरान जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी और बुजुर्ग पुरुषों को धोती-गंजी गमछा का वितरण भी किया गया। अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी शुरू से ही समाज के बीच रहे। उनसे प्रेरित होकर मैं हमेशा से अपने क्षेत्र के विकास और समाज के प्रति जागरूक हूं और इसी कड़ी में यह छोटा सा प्रयास है खेल...