नैनीताल, मई 31 -- नैनीताल। बीएम शाह ओपन एयर थिएटर में ग्रीष्मकालीन नाट्य महोत्सव के तहत मुंबई के कलाकार अजय रोहिल्ला ने शनिवार को इस्मत चुगताई की कहानी 'घरवाली का एकल मंचन किया। यह कहानी सामाजिक ढांचे, पितृसत्ता और स्त्री-पुरुष संबंधों की जटिलताओं को उजागर करती है। रोहिल्ला कई बार इस कहानी का मंचन कर चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत'बैंडेट क्वीन में अभिनय से की थी। कार्यक्रम का संचालन रोहित वर्मा ने किया। इस दौरान दूरदर्शन के 'महाभारत सीरियल में 'संजय की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ललित तिवारी को वरिष्ठ रंगकर्मियों ने सम्मानित किया। अंत में मंच संस्था के निर्देशक इदरीश मलिक ने ललित तिवारी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...